Lexus LM MPV Unveiled At Auto Shanghai 2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:30 am
Location
Advertisement

लेक्सस ने लॉन्च की MPV, कार में ही मिलेगी ये सुविधाएं, जानें फीचर

khaskhabar.com : रविवार, 21 अप्रैल 2019 1:48 PM (IST)
लेक्सस ने लॉन्च की MPV, कार में ही मिलेगी ये सुविधाएं, जानें फीचर
नई दिल्ली। जापान की लग्जरी कार ब्रैंड लेक्सस ने 2019 शंघाई ऑटो शो के दौरान पहली एमपीवी- एलएम पेश की है। कंपनी जल्द ही इसे चीन और एशियाई बाजार में लॉन्च करेगी। लेक्सस एलएम को दो वेरिएंट्स-एलएम 350 और एलएम 300एच में उतारा जाएगा।

लेक्सस की एलएम अपनी सहयोगी कंपनी टॉयोटो के अल्फर्ड एमपीवी पर बेस्ड होगी जो पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी। नई एलएम एक टिपिकल और बॉक्सी एमपीवी है। लेक्सस एलएम के फ्रंट में क्रोम के साथ ब्रांड की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, एल-शेप्ड फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है।

इसके अलावा एलएम में विंडो लाइन अप के लिए क्रोम स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस एमपीवी के रियर टेलगेट और बंपर पर भी क्रोम का काफी इस्तेमाल किया है। एलएम की टेल-लाइट्स एलईडी यूनिट्स से लैस हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement