KTM 250 Duke ABS launched in India, Know price and features-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:56 am
Location
Advertisement

केटीएम 250 ड्यूक एबीएस भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

khaskhabar.com : सोमवार, 04 मार्च 2019 4:10 PM (IST)
केटीएम 250 ड्यूक एबीएस भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
केटीएम इंडिया ने फाइनली 250 ड्यूक को एंटी लॉक ब्रेक्स (एबीएस) के साथ लॉन्च कर दिया है। एबीएस स्टैंडर्ड फीचर के रूप में है। सेफ्टी सिस्टम ने भारत में अदर केटीएम मोटरसाइकिल्स में जगह बना ली है, जिनमें 200 ड्यूक और 125 ड्यूक शामिल थीं। 250 ड्यूक मॉडल भी अब इस जमात में शामिल हो गई है। केटीएम 250 ड्यूक एबीएस की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।

यह नॉन एबीएस वर्जन से 14 हजार रुपए ज्यादा महंगी है। 125 सीसी से ऊपर वाले डिसप्लेसमेंट के टू व्हीलर्स में सेफ्टी फीचर अब मैंडेटरी है और इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2019 है। केटीएम 250 ड्यूक में एक डुअल चैनल एबीएस यूनिट है, जो 390 ड्यूक की जैसे है। साथ ही सुपरमोटो मोड भी है, जैसे कि एबीएस यूनिट रियर व्हील के लिए टन्र्ड ऑफ करने की इजाजत देती है।

सेफ्टी टेक के अपार्ट मॉडल में और कोई बदलाव नहीं है और यह वर्ष 2017 में भारत में आई बाइक की जैसे ही है। बाइक में एक 250 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 30 बीएचपी और 24 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर एक 8 स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड है और इसमें स्टैंडर्ड के रूप में एक स्लिपर क्लच है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement