Hyundai Motor India August domestic sales up 20 percent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:41 am
Location
Advertisement

हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

khaskhabar.com : बुधवार, 02 सितम्बर 2020 3:37 PM (IST)
हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल प्रमुख हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त, 2020 के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में 19.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस साल अगस्त में कंपनी ने कुल 45,809 इकाई (वाहन) बेचे। वहीं पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 38,205 वाहनों की बिक्री की थी।

अगस्त में कंपनी की घरेलू बिक्री बढ़ी, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार उसके निर्यात में भारी कमी आई है। हुंडई मोटर ने इस बार अगस्त में केवल 6,800 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इस महीने कंपनी ने 17,800 वाहन बाहरी देशों में भेजे (एक्सपोर्ट) थे।

नतीजतन, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान बेची गई 56,005 इकाइयों में से संचयी बिक्री घटकर 52,609 इकाई रह गई।

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) तरुण गर्ग ने मंगलवार को एक बयान में जानकारी दी कि कंपनी ने अगस्त 2020 में घरेलू बिक्री के मामले में 45,809 इकाई का आंकड़ा दर्ज किया, जोकि कंपनी की 19.9 प्रतिशत सकारात्मक वृद्धि रही।

गर्ग ने कहा कि आगे भी कंपनी कि बिक्री में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन कोविड-19 महामारी को लेकर अब भी अनिश्चितता जारी है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement