Honda WR-V launches new diesel V variant, price...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:26 am
Location
Advertisement

होंडा डब्ल्यूआर-वी ने किया नया डीजल वी वेरिएंट लॉन्च, कीमत...

khaskhabar.com : सोमवार, 15 जुलाई 2019 5:20 PM (IST)
होंडा डब्ल्यूआर-वी ने किया नया डीजल वी वेरिएंट लॉन्च, कीमत...
होंडा डब्ल्यूआर-वी को अब एक नया वी वेरिएंट मिला है। इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए है। एडिशनली कंपनी ने एक्जिस्टिंग एस और वीएक्स वेरिएंट्स को कुछ न्यू सेट ऑफ फीचर्स के साथ अपडेट किया है। फीचर अपडेट के कारण ट्रिम्स में कंसिडरेबल हाइक भी है। न्यूली इंट्रोड्यूस्ड वी ग्रेड डीजल में अवलेबल है और इसे एस व वीएक्स ग्रेड के बीच पोजिशन किया गया है।

यह प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स से इक्विप्ड है। इनमें हैडलैंप इंटीग्रेटेड सिग्नेचर एलईडी डीआरएलएस और पोजिशन लैम्प्स, फ्रंट फोग लैम्प्स, टर्न इंडीकेटर्स ऑन ओआरीएम, गनमेटल फिनिश आर16 मल्टी स्पोक अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल्स तथा रियर माइक्रो एंटीना शामिल हैं।

डबल्यूआरवी-वी वी डीजल में ब्लैक व सिल्वर उपहोलस्ट्री, एक 17.7 सीएम टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट विद एवीएन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स फोर एचएफटी, ऑडियो, वोइस कंाड और क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन विद व्हाइट एंड रेड इल्युमिनेशन, होंडा स्मार्ट की सिस्टम विद कीलैस रिमोट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट विद स्टोरेज कंसोल, टिल्ट और टेलीस्कोपिक पावर स्टीयरिंग हैं।

सेफ्टी के लिए वी वेरिएंट को एडवांस्ड कंपेटिबिलिटी इंजीनियरिंग (एसीई टीएम) बॉडी स्ट्रक्चर, डुअल एसआरएस फ्रंट एअरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन टेक्नोलोजी, इंटेलीजेंट पैडल (ब्रेक ओवर राइड सिस्टम) और मल्टी एंगल रियरव्यू कैमरा विद गाइडलाइंस है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement