Honda City 2020 Model To Launch In India Next Month-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:26 pm
Location
Advertisement

जानें कब लॉन्च हो सकती है नई 2020 होंडा सिटी, होंगे ये फीचर

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 3:41 PM (IST)
जानें कब लॉन्च हो सकती है नई 2020 होंडा सिटी, होंगे ये फीचर
जापानी कार मैनुफैक्चरर होंडा भारत में अगले महीने ऑल न्यू 2020 होंडा सिटी लॉन्च करने की तैयारी में है। विकल को इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। इसे थाईलैंड में आयोजित थाई मोटो एक्सपो 2019 में उतारा गया था। अपकमिंग फिफ्थ जनरेशन होंडा सिटी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 113 एमएम लोंगर और 53 एमएम वाइडर है।

हाउएवर सी सेगमेंट सिडन का शॉर्टर व्हीलबेस (11 एमएम) और आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 28 एमएम शॉर्टर है। न्यू 2020 होंडा सिटी में ऑल एलईडी हैडलाइट्स एंड टेल लाइट्स, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं, जो एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो कंपेटिबल हैं। इंडिया स्पेक मॉडल में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमराज, एक डिजिटल मल्टी इंफो डिस्प्ले सिस्टम और रियर एअर कंडिशनिंग वेंट्स हो सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स में एबीएस विद ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, 6 एअरबैग्स, विकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम्स, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स हैं। सून टु बी लॉन्च्ड होंडा सिटी दो बीएस6 कंप्लिएंट इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी। 1.5 लीटर डीजल इंजन 117 बीएचपी ऑफ पावर और 145 एनएम ऑफ टॉर्क तथा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी ऑफ पावर और 200 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में एक सिक्स स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमैटिक इनक्लूड है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement