Honda CB300R launched in India, know price features and rivals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:00 am
Location
Advertisement

होंडा सीबी300आर भारत में लॉन्च, जानें : कीमत, फीचर्स और प्रतिद्वंद्वी

khaskhabar.com : शनिवार, 09 फ़रवरी 2019 4:11 PM (IST)
होंडा सीबी300आर भारत में लॉन्च, जानें : कीमत, फीचर्स और प्रतिद्वंद्वी
होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में मच एंटीसिपेटेड ऑल न्यू सीबी300आर लॉन्च कर दी है। जापानी मैनुफैक्चरर से फ्रेश मोटरसाइकिल लोंग ड्यू थी और फाइनली होंडा टू व्हीलर्स ने ग्रोइंग मार्केट डिमांड को देखते हुए अपनी नई स्पोट्र्स नेक्ड बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2.41 लाख रुपए है। बाइक होंडा की सैकंड नीयो स्पोट्र्स कैफे ऑफरिंग है।

नई सीबी300आर का डायरेक्ट राइवल केटीएम की 390 ड्यूक (2.44 लाख रुपए) और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (2.99 लाख रुपए) है। यह बाइक सीकेडी रूट से लाई जा रही है और भारत में 22 विंग वल्र्ड आउटलेट्स से इसे सोल्ड किया जाएगा, जो कंपनी की अदर प्रीमियम बाइक्स को भी सेल करती है।

बाइक में एलईडी हैडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल एबीएस जो एक इनर्शियल मैजरमेंट यूनिट (आईएमयू) यूज करता है, फीचर्स से लैस है। आईएमयू ब्रेक इंटरवेंशन में फ्रंट टू रियर में इंप्रूव करेगा। इसका मोस्ट स्ट्राइकिंग फीचर लो कर्ब वेट (147 किग्रा.) है। यह इसे इस सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक में से एक बनाता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement