HMSI to invest almost Rs 800 cr in 2018-19 -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:21 pm
Location
Advertisement

मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान होंडा उतारेगी 18 मॉडलों के अपग्रेड्स

khaskhabar.com : बुधवार, 11 अप्रैल 2018 2:32 PM (IST)
मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान होंडा उतारेगी 18 मॉडलों के अपग्रेड्स
नई दिल्ली। एक साल में 10 लाख उपभोक्ताओं को अपने साथ जोडऩे का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान किया। कम्पनी ने कहा कि वह इस वित्तीय वर्ष में भारत में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भारत और दुनिया भर में में गुणवत्ता और मात्रा के ²ष्टिकोण से अग्रणी रहने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ मिनोरू कातो ने उपभोक्ताओं का धन्यवाद किया और कहा, ‘‘भारत होंडा के विश्वस्तरीय दोपहिया कारोबार में योगदान की ²ष्टि से पहले से नम्बर-1 पर है। 2017-18 में हमने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है और 2018-19 में भी हम बाजार में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे। हम 2020 के सबसे बड़े बदलाव की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हैं। उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए हम इस साल तकरीबन 800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस साल ही होंडा ने लगातर तीसरे साल दोहरे अंकों की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है।’’

कातो ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान होंडा 1 ब्रांड न्यू मॉडल और 18 मौजूदा मॉडलों के अपग्रेड्स बाजार में उतारेगी। साथ ही मेक फॉर इंडिया से डिलीवर टू इंडिया तक के ²ष्टिकोण को पूरा करने करने के लिए नेटवर्क विस्तार होंडा का अगला कदम होगा। इसके अलावा होंडा दूर-दराज के इलाकों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नेटवर्क का 6,000 टचपॉइन्ट्स तक विस्तार करेगी।

होंडा का बेस्ट डील नेटवर्क- किसी निर्माता द्वरा सेकैंड हैंड दोपहिया वाहनों का कारोबार उद्योग जगत में पहली बार इस साल 250 टच पॉइन्ट्स तक पहुंच जाएगा। दोपहिया वाहनों की रीप्लेसमेन्ट अवधि 5-7 साल से कम होकर 3-5 साल हो गई है, ऐसे में होंडा के मौजूदा 3.6 करोड़ उपभोक्ताओं का सशक्त आधार विकास के नए अवसरों को प्रोत्साहित करेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement