Hero MotoCorp moves SC, seeks deadline extension of BS-IV sale-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:33 pm
Location
Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस-4 की बिक्री के लिए मांगा और समय

khaskhabar.com : शनिवार, 21 मार्च 2020 1:13 PM (IST)
हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस-4 की बिक्री के लिए मांगा और समय
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन या बिक्री की समय सीमा में तीन माह के विस्तार की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष कोर्ट में दायर एक अर्जी में कंपनी ने कोरोनोवायरस के प्रकोप के हालिया घटनाक्रम का हवाला दिया है और 31 मार्च की समय सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामक दाखिले में कहा, "कोरोनावायरस के कारण अनअपेक्षित घटनाक्रम से पैदा हुई स्थिति की वजह से हमने तीन महीने का समय विस्तार देने का आग्रह किया है। कोरोनावायरस की वजह से हमारे उद्योग के सभी पहलुओं पर रोक लग गई है।"

इसमें कहा गया, "वित्त मंत्रालय ने भी घोषणा की है कि कोरोनावायरस को प्राकृतिक आपदा माना जाना चाहिए।"

कंपनियों व डीलर्स को बीएस-4 स्टॉक की बिक्री में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और कोरोनावायरस के प्रकोप ने स्थिति को बदतर कर दिया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement