Ford introduces EcoSport SE Featuring at Rs 10.49L-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:54 pm
Location
Advertisement

फोर्ड ने 10.49 लाख का एकोस्पोर्ट एसई लॉन्च किया

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मार्च 2021 3:25 PM (IST)
फोर्ड ने 10.49 लाख का एकोस्पोर्ट एसई लॉन्च किया
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया वैरिएंट लॉन्च किया। इस नए वैरिएंट (संस्करण) को इकोस्पोर्ट एसई नाम दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 10.49 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने कहा कि इसका डिजाइन कार के वैश्विक मॉडल यानी अमेरिकी और यूरोपीय बाजार की तरह होगा और अब कार के पिछले दरवाजे पर आपको अलग से लगा पहिया नहीं मिलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "फोर्ड इकोस्पोर्ट अपने संपूर्ण लाइनअप में वैश्विक रूप से प्रसिद्ध मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस 'फोर्डपासटीएम' की पेशकश करने वाली एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है।"

फोर्डपासटीएम एक वन-स्टॉप स्मार्टफोन एप है, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है।

इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का तीन सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर युक्त इंजन दिया है, जो कि 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

दोनों इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement