Ford Aspire CNG launched in india, see features and price-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:41 pm
Location
Advertisement

फोर्ड एस्पायर सीएनजी भारत में लॉन्च, ये हैं फीचर्स और कीमत

khaskhabar.com : शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 4:04 PM (IST)
फोर्ड एस्पायर सीएनजी भारत में लॉन्च, ये हैं फीचर्स और कीमत
फोर्ड ने भारत में अपनी एस्पायर कॉम्पैक्ट सिडान में एक सीएनजी कंपेटिबल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें दो वेरिएंट्स एम्बिएंटे (6.27 लाख रुपए) और ट्रेंड प्लस (7.12 लाख रुपए) हैं। एस्पायर सीएनजी ने स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एनश्योर करने के लिए लेटेस्ट सिक्वेंशल टेक्नोलोजी यूज की है।

सीएनजी किट ईच सिलेंडर में ऑप्टिमाइज्ड गैस फ्लो एनश्योर करने के लिए इंजन कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) से इंटीग्रेटेड है। एक्सट्रा सीएनजी सिलेंडर वेट को अकोमोडेट करने के लिए फ्रंट स्टेबलाइजर बार जैसे स्पेशल इंजीनियरिंग एलीमेंट्स एड किए गए हैं। ये सीएनजी पॉवर्ड वेरिएंट्स, स्टैंडर्ड एम्बिएंटे और ट्रेंड प्लस वेरिएंट्स जैसे हैं और इनमें सेम फीचर लिस्ट, डिजाइन और लेआउट हैं।

यह एम्बेडेड सैटेलाइट नेविगेशन, इंफोटेनमेंट सिस्टम विद 7.0 इंच टचस्क्रीन, रियर व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, ऑटोमैटिक एअर-कंडीशनर और पॉवर विंडोज इनक्लूड करते हैं। फोर्ड ने एक स्टेटमेंट में बताया कि सीएनजी-पॉवर्ड कॉम्पैक्ट सिडान लॉवेस्ट कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप ऑफर करता है। यह दो साल या एक लाख किमी स्टैंडर्ड वारंटी से इक्विप्ड है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement