BS6 Compliant Eicher Pro 2000 Series Light-Duty Trucks launched in india, see...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:03 am
Location
Advertisement

बीएस6 कंप्लिएंट आयशर प्रो 2000 सीरीज लाइट ड्यूटी ट्रक्स भारत में लॉन्च

khaskhabar.com : सोमवार, 10 जून 2019 5:12 PM (IST)
बीएस6 कंप्लिएंट आयशर प्रो 2000 सीरीज लाइट ड्यूटी ट्रक्स भारत में लॉन्च
वीई कमर्शियल विकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) के पार्ट आयशर ट्रक्स एंड बसेज ने अप्रैल 2020 डेडलाइन से पहले भारत के लिए अपना पहला बीएस6 कंप्लिएंट ऑफरिंग इंट्रोड्यूस कर दिया है। नए आयशर प्रो 2000 सीरीज लाइट ड्यूटी ट्रक्स फास्ट मूविंग सेगमेंट में ब्रैंड को एक्सपेंड करता है। ऑफर में दो वेरिएंट्स हैं। आयशर प्रो 2049 विद 1.8 मीटर कैबिन अलोंग विद आयशर प्रो 2095एक्सपी। आयशर प्रो 2095एक्सपी 5 कार्गो ऑप्शंस में अवलेबल है।

आयशर ने कहा कि इसका नया ऑफरिंग सेगमेंट स्पेसिफिक कस्टमर के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें हायर प्रोफिटेबिलिटी, एनहेंस्ड रिलाएबिलिटी, मोर फीचर्स, सेफ्टी, कंफर्ट और एफिशिएंसी चाहिए। न्यू आयशर प्रो 2000 सीरीज दो नए इंजन प्लेटफॉम्र्स से पॉवर्ड है, जो नए बीएस स्टैंडड्र्स को पूरा करते हैं। नया आयशर प्रो 2000 सीरीज लाइट ड्यूटी ट्रक्स में नया स्मार्ट कैबिन है, जिसमें मेजर अपग्रेड्स रिसीव किए गए हैं।

यह फस्र्ट न्यूली डवलप्ड कैबिन भी है आफ्टर 33 ईयर्स फ्रॉम द मैनुफैक्चरर। कंपनी ने न्यू प्रो 2000 सीरीज में नंबर ऑफ सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स भी एड किए हैं, जिसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद ब्लूटूथ यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी इनक्लूड हैं। इसमें टेलीमेटिक्स कनेक्टिविटी और फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम भी है, जो ऑनर्स को विकल को ट्रैक पर रखने में मदद करने के साथ ड्राईवर्स को फ्यूल कोचिंग फीचर के साथ फ्यूल एफिशियंसी में इंप्रूव करता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement