2019 Ford Figo Facelift launched, know price and features-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 9:47 am
Location
Advertisement

फोर्ड की 2019 फीगो फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर

khaskhabar.com : रविवार, 17 मार्च 2019 3:26 PM (IST)
फोर्ड की 2019 फीगो फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर
नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने भारत में 2019 फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। यह अब पूरे देश में फोर्ड डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपए है, जो कार के पेट्रोल टॉप मॉडल के लिए 8.09 लाख रुपए तक जाती है। डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.95 लाख और टॉप एंड की 7.74 लाख रुपए है।

कंपनी के मुताबिक नई फोर्ड फीगो को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। यह 1200 से भी ज्यादा नए पुर्जों से लैस है। कार तीन वेरिएंट्स एंबिएंट, टाइटेनियम और ब्ल्यू में अवलेबल है। इन्हें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया गया है। कार के टॉप मॉडल ब्ल्यू वेरिएंट में स्पोर्टी ग्रिल, नए 15-इंच के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन रूफ, ब्ल्यू थीम इंटीरियर और सैगमेंट में पहली बार 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है।

फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट के साथ 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो ईंधन की बचत करता है। यह 94 बीएचपी पावर के साथ 120 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 20.4 किमी/लीटर माइलेज देता है।

कार के डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीसीआई इंजन दिया गया है जो 99 बीएचपी पावर और 215 एनएम पीक टॉर्क प्रोड्यसू करता है। इसका माइलेज 25.5 किमी/लीटर है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है, जो 1.5 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement