Wedding Mahurut Will start from 18th April-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:42 am
Location
Advertisement

फिर गूजेंगी शहनाइयां,18 अप्रैल से शुरू होंगे शादी के मुहूर्त

khaskhabar.com : बुधवार, 04 अप्रैल 2018 11:44 AM (IST)
फिर गूजेंगी शहनाइयां,18 अप्रैल से शुरू होंगे शादी के मुहूर्त
जयपुर। शहर में शादी समारोह की दावतें फिर शुरू हाेने जा रही हैं। एक महीने बाद फिर से शहनाइयां गूजेंगी। मलमास 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इसके बाद 18 अप्रैल से फिर मांगलिक कार्य शुरू होंगे। विवाह आदि मुहूर्त 10 जुलाई तक रहेगा। इसके बाद 23 जुलाई को देव शयन करेंगे। देव शयन अवधि 4 माह के लिए रहेगी। 19 नवम्बर को देव शयन से जागेंगे। हालांकि देवउठनी एकादशी के बाद भी गुरु शुक्र तारा अस्त होने और मलमास के कारण कोई मुहूर्त नहीं है। पंडितों के अनुसार अप्रैल में विवाह के पांच मुहूर्त है। 16 मई से 13 जून तक अधिकमास है। विवाह के सबसे ज्यादा मुहूर्त जून में है। 10 जुलाई को इस साल विवाह का आखिरी मुहूर्त होगा। इसके साथ ही 23 जुलाई से 18 नवम्बर तक देवशयनकाल रहेगा। विवाह, शुभ कार्य के अभिजीत मुहूर्त 18 अप्रैल अक्षय तृतीया, 24 अप्रैल जानकी नवमी, 30 अप्रैल पीपल पूर्णिमा, 24 मई गंगा दशमी विवाह मुहूर्त की तारीखें 18, 19, 20, 28, 29 अप्रैल, 3, 4, 8, 11, 12 मई, 19, 20, 21, 22, 25, 29, जून, 1, 2, 6, 7, 10, जुलाई,

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement