This work should not be done in the month of Margashirsha, it destroys the lineage and wealth -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 2:57 pm
Location
Advertisement

मार्गशीर्ष माह में नहीं करने चाहिए यह कार्य, होता है वंश और धन का नाश

khaskhabar.com : रविवार, 28 नवम्बर 2021 12:56 PM (IST)
मार्गशीर्ष माह में नहीं करने चाहिए यह कार्य, होता है वंश और धन का नाश
बीते 19 नवम्बर 2021 से मार्गशीर्ष मास प्रारंभ हो चुका है। इस मास को अगहन माह भी कहा जाता है। यह माह बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। पुराणों में इस माह की महिमा का वर्णन मिलता है। धर्माचार्यों का इस माह में कुछ कामों को न करने का आग्रह बना रहता है, वहीं कुछ कामों को करने का दबाव वे अपने भक्तों पर डालते हैं। हालांकि यह भक्त की मर्जी पर निर्भर करता है कि वह क्या करेगा और क्या नहीं।
आइए डालते हैं एक नजर उन कामों पर जो अगहन माह में नहीं करने चाहिए साथ ही उन कामों पर भी जो इस माह में करने चाहिए—
नहीं करने चाहिए यह कार्य

1. मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ मानी जाती हैं। मासशून्य तिथियों में मंगलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।
2. अगहन के महीने में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए।
3. इस माह तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement