This is the temple of Sarada, the only mother in the world, where no one stays at night Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:49 pm
Location
Advertisement

ये है दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां रात को जो भी रूकता वो...

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2019 6:37 PM (IST)
ये है दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां रात को जो भी रूकता वो...
मां शारदा की पूजा
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि रोज रात में बंद कर दिया जाता है और सुबह में जब कपाट खोले जाते हैं तो पूजा पहले से किया रहता है। मान्यता है इस मंदिर में मां का सबसे पहले आल्हा और उदल करते हैं उसके बाद ही कोई और करता है।

रात्रि में कोई भी नहीं रूकता
मान्यता है कि इस मंदिर में रात में कोई नहीं रूकता है यदि कोई गलती से रूक भी गया तो उसकी मृत्यु हो जाती है। बताया जाता है कि इस मंदिर की खोज आल्हा और उदल ने की थी। यहां पर वैसे तो हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं मगर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें - इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement