The Importance & Significance of Vedic Raksha sutra Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:24 pm
Location
Advertisement

रक्षाबंधन: वैदिक राखी है असली रक्षासूत्र, यहां है बनाने की विधि

khaskhabar.com : रविवार, 06 अगस्त 2017 2:13 PM (IST)
रक्षाबंधन: वैदिक राखी है असली रक्षासूत्र, यहां है बनाने की विधि
ऐसे बनाए वैदिक रक्षासूत्र
वैदिक राखी बनाने के लिये आपको किसी ऐसी दुर्लभ चीज की आवश्यकता नहीं है जिसे प्राप्त करना आपके लिये कठिन हो बल्कि इसके लिये बहुत ही सरल लगभग घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों की ही आवश्यकता होती है। वैदिक राखी के लिये दुर्वा यानि कि दूब जिसे आप घास भी कह सकते हैं चाहिये, अक्षत यानि चावल, चंदन, सरसों और केसर, ये पांच चीजें चाहिये। हां एक रेशम का कपड़ा भी चाहिये क्योंकि उसी में तो इन्हें डालना है। दुर्वा, चावल, केसर, चंदन, सरसों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर एक पीले रंग के रेशमी कपड़े में बांध लें यदि इसकी सिलाई कर दें तो यह और भी अच्छा रहेगा। इन पांच पदार्थों के अलावा कुछ राखियों में हल्दी, कोड़ी व गोमती चक्र भी रखा जाता है। रेशमी कपड़े में लपेट कर बांधने या सिलाई करने के पश्चात इसे कलावे (मौली) में पिरो दें। आपकी राखी तैयार हो जायेगी।



ये भी पढ़ें - बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement