Shitallatmi fair from March 8, will eat cold food -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:37 am
Location
Advertisement

शीतलाष्टमी मेला 8 मार्च से, घरों में खाएंगे ठंडा भोजन

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 मार्च 2018 2:14 PM (IST)
शीतलाष्टमी मेला 8 मार्च से, घरों में खाएंगे ठंडा भोजन
जोधपुर। मारवाड़ का परंपरागत शीतलाष्टमी मेला कागा तीर्थ पर 8 मार्च से शुरू होगा। इस दिन शाम 4:30 बजे मंदिर के निकट चौक में सभा होगी। शाम 5:15 बजे ध्वजारोहण के साथ मेले का शुभारंभ हो जाएगा। हालांकि विधिवत मेला 9 मार्च से शुरू होगा। यह 25 मार्च तक चलेगा।

श्री शीतला माता कागा तीर्थ ट्रस्ट के मेला अधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जाजड़ा शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि सुरेश जाजड़ा होंगे और अध्यक्षता नरेश जाजड़ा करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े और गणमान्य लोग शामिल होंगे।

मारवाड़ की परंपरा अनुसार पहले दिन पुरुषों का मेला होता है, जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग चंग पर नाचते गाते गेर के रूप में मंदिर पहुंचते हैं। दूसरे दिन महिलाओं के लिए विशेष मेला रहेगा, जिसमें वे महिलाएं बच्चों के साथ आकर माता के दर्शन करती हैं और घरों में इस दिन ठंडा भोजन खाया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement