Nearly 3 lakh pilgrims complete Amarnath Yatra Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:23 pm
Location
Advertisement

अमरनाथ यात्रियों ने बनाया रिकॉर्ड,2.90 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

khaskhabar.com : बुधवार, 24 जुलाई 2019 10:26 AM (IST)
अमरनाथ यात्रियों ने बनाया रिकॉर्ड,2.90 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 23 दिनों में लगभग 2.90 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा के अंदर पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है।

एसएएसबी के अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के दौरान 24 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें से 22 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, वहीं दो लोगों की मौत दुर्घटनाओं में हुई है।
तीर्थयात्री पवित्र गुफा तक जाने के लिए या तो अपेक्षाकृत छोटे 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से जाते हैं या 45 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से जाते हैं। बालटाल मार्ग से लौटने वाले श्रद्धालु दर्शन करने वाले दिन ही आधार शिविर लौट आते हैं।

ये भी पढ़ें - कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement