Mahashivratri 2020: do these measures to please Lord Shiva, all the troubles will be overcome Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:51 pm
Location
Advertisement

Mahashivratri 2020 : भगवान शिव को खुश करने के लिए करें ये उपाय, दूर होंगे सभी संकट

khaskhabar.com : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 4:32 PM (IST)
Mahashivratri 2020 : भगवान शिव को खुश करने के लिए करें ये उपाय, दूर होंगे सभी संकट
(1) महाशिवरात्रि को कम से कम किसी एक गाय, बैल अथवा सांड को हरा चारा, गु़ड आदि जरूर खिलाना चाहिए, इससे आपके ऊपर आया ब़डे से बडा संकट भी टल जाता है।

(2) महाशिवरात्रि के दिन रात 9 बजे के बाद किसी निर्जन स्थान पर बने हुए शिव मंदिर में जाएं तथा वहां साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करें, दीपक जलाएं। इससे आप पर आई ब़डी से ब़डी समस्या भी दूर हो जाएगी।

(3) महाशिवरात्रि पर एक छोटा सा पारद शिवलिंग घर में लाकर उसकी विधिवत स्थापना करें तथा प्रतिदिन धूप बत्ती, पुष्प आदि चढ़ा पूजा करें। इस उपाय से घर में साक्षात महालक्ष्मी का वास होता है।

(4) महाशिवरात्रि की रात को शिवलिंग पर "ओम जूं स:" मंत्र का जाप करते हुए दूध मिश्रित जल चढाएं तथा बील पत्र अर्पण करें। इससे स्वयं की तथा परिवार की स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याएं तुरंत ही भाग जाएंगी।

(5) शिवरात्रि पर जरूरतमंदों को कुछ न कुछ अवश्य दान दें। यदि किसी अनाथ आश्रम में भोजन दान दे सकें तो दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें - क्या होता है पितृदोष व मातृदोष

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement