Lemon Chilli Totka to ward of evil eye and spirits-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:58 am
Location
Advertisement

घर और ऑफिस में लटकाते है नींबू मिर्च, जानिए क्या है इसके मायने

khaskhabar.com : रविवार, 06 जनवरी 2019 11:23 AM (IST)
घर और ऑफिस में लटकाते है नींबू मिर्च, जानिए क्या है इसके मायने
भारत में नींबू मिर्च को घरों, दफ्तरों, दुकानों, ट्रकों में लटकाना आम है। मिर्ची के साथ नींबू को लटकाना अच्छा माना जाता है। लोगों का मानना है कि इस से बुरी नजर नहीं लगती। ज्योतिष के अनुसार, नींबू और मिर्च लटकाने का अर्थ आज भी टोटके के रूप में जाना जाता है।

भारतीय संस्कृति मान्यताओं और दैवीय शक्तियों के मार्गदर्शन की और अग्रसर होने वाली प्राचीन सभ्यता है। हिन्दू धर्म जीवन की प्राथमिकताओं को आस्था और परंपरा की मर्यादा में रखकर खुशहाल एवं संपन्न जीवन यापन करने वाला एक विशेष धर्म है।

पौराणिक मान्यता और उनके महत्व को समझकर अपने जीवन में शामिल करना हमारी परंपरा रही है। सदियों से हमारे जीवन से जुड़ी कुछ नकारात्मक चीजों को दूर करके संपन्न एवं समृद्ध जीवन जीने के लिए बहुत से रिवाजों का हम पालन करते हैं। इन्हीं रिवाजों में से एक है नींबू और मिर्च को धागे में गुथकर प्रवेश द्वार पर लटकाना। आप सभी अपने घरों और दुकानों के प्रवेश द्वार पर नींबू और मिर्च लटकाने की परंपरा का अनुसरण करते हैं परंतु इसके पीछे रहस्य के बारे में आप जानते हैं की आखिर इसे क्यों लटकाया जाता है।

व्यापार में होता है विस्तार...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement