Know the nature and character of the person by the way of walking Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:10 pm
Location
Advertisement

व्यक्ति के चलने के तरीके से जानिए उसका स्वभाव और चरित्र

khaskhabar.com : बुधवार, 07 अप्रैल 2021 5:55 PM (IST)
व्यक्ति के चलने के तरीके से जानिए उसका स्वभाव और चरित्र
हाथ को तानकर और ऊंची गर्दन रखकर जो लोग चलते हैं वे मेहनती होते हैं। ऐसे लोग सबके दुख में काम आने वाले ऐसे व्यक्ति विशाल हृदय वाले होते हैं।

हाथ ज्यादा हिलाकर चलने वाले लोग सारी जिन्दगी अल्हड़पन का जीवन व्यतीत करते हैं। ये लोग बहुत चौक्कने होते हैं। स्त्रियों का इस तरह चलना उनकी कार्य कुशलता बताता है।

कंधे लटकाकर चलने वाले व्यक्ति प्राय: मानसिक रूप से दबाव महसूस करते हैं कि इन्हे अपने तन का होश ही नहीं रहता।

जो लोग दोनों टांगे चौड़ीकर के चलते है ऐसे व्यक्ति दो प्रकार की श्रेणियों में अधिक देखें जाते हैं या तो वे बहुत उच्च श्रेणी के होते हैं या बहुत निम्र श्रेणी के होती हैं।

ये भी पढ़ें - इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement