In this way, Bholenath is pleased, do not forget to do these 7 things-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:17 am
Location
Advertisement

इस तरह प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ, भूलकर भी न करें यह 7 काम

khaskhabar.com : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 11:52 AM (IST)
इस तरह प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ, भूलकर भी न करें यह 7 काम
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा अर्चना और व्रत करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं। भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आज हम अपने पाठकों को यह बताने जा रहे हैं कि भगवान शिव की पूजा करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए
1. सोमवार के दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में हरा, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन सकते हैं।
2. इस दिन की पूजा में भोले बाबा को चावल (अक्षत) अवश्य अर्पित करें। यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चावल का दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।
3. सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा में यदि बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल शामिल किया जाए तो भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।

भूलकर भी न करें ये काम
1. सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के कपड़े पहनकर ना बैठें।
2. सोमवार का व्रत और पूजा करते हैं तो इस दिन किसी भी तरह का गलत या अनैतिक काम ना करें।
3. सोमवार के दिन जुआ खेलने से, चोरी करने से और झूठ बोलने से बचें।
4. भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग भूलकर भी ना करें।
5. शिव जी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना है।
6. सोमवार के दिन शनि से संबंधित भोजन ना करें, जैसे बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी आदि।
7. सोमवार के दिन शनि से संबंधित कपड़े ना पहने, जैसे काले, नीले, जामुनी या कत्थई।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement