Advertisement
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल

मेष:
समय सुधार का बना हुआ है। आपके सोचे हुए काम-काज में गति आएगी, बकाया काम भी निकलेंगे।
कोई नया प्रस्ताव आए तो उसे गंभीरता से लें, वार्ता करने में कोई हानि नहीं। यदि नौकरी
करते हैं तो दिन अच्छा जाएगा, लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती
है, परंतु उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करें। संतान के प्रस्ताव को लेकर आप सकारात्मक
रुख रखें परंतु वे अकेले निर्णय नहीं लें, इसका इंतजाम कर लें। पिता के लिए दिन ठीक
है। साथ काम करने वाले लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। व्यक्तिगत मामलों में दिन अनुकूल चल
रहे हैं, आज भी कुछ अच्छा समय गुजारेंगे। खान-पान को लेकर अनियमित रहेंगे।
वृषभ: प्रात: से ही बहुत सक्रिय रहेंगे। बाहर की यात्रा नहीं करें क्योंकि निष्फल हो जाएंगे परंतु स्थानीय स्तर पर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। वाहन संबंधी सुविधा बनी रहेगी। आज कोई ऐसा काम करने को मिलेगा, जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपकी सार्वजनिक प्रशंसा हो सकती है। मित्र लोग साथ देंगे, किसी मित्र की गतिविधि पर संदेह है तो आप उससे किनारा कर लें, क्रोध प्रदर्शन का कोई फायदा नहीं है। घर में थोड़ी बहुत अनबन चलती रहेगी, आपके पास उसका कोई उपाय नहीं है। कार्य-प्रणाली में थोड़े बहुत संशोधन के लिए प्रयास करेंगे परंतु शायद आपको अधिक प्रयासों की जरूरत है। कुछ नया खोजने की इच्छा से आप कोशिश करेंगे। आज कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है, जिसे स्वयं भी सहयोग की इच्छा हो।
मिथुुन: मन में तनाव रहेगा। कोई ना कोई कारण तनाव का बना रहेगा। स्वास्थ्य साथ नहीं देगा, कोई न कोई समस्या चलती रहेगी। आर्थिक परिस्थितियां तो ठीक रहेंगी परंतु कोई न कोई मानसिक चिंता उससे भी अधिक परेशान करेगी। संतान की तरफ से जरूर निश्चिंत रहेंगे, उनका परीक्षा परिणाम या कार्य निष्पादन बहुत अच्छा रहेगा। आज अकारण आपकी किसी से कहा-सुनी हो सकती है। आपको बिना सोचे-समझे कोई बात मुंह से नहीं निकालनी चाहिए। यात्रा का अनुकूल समय अभी नहीं है। भागीदारी के मामलों में आप ठीक काम कर सकते हैं। पहले से ज्यादा लाभ हेागा। आपका कार्य प्रदर्शन घर की बनिस्पत बाहर ज्यादा होगा।
वृषभ: प्रात: से ही बहुत सक्रिय रहेंगे। बाहर की यात्रा नहीं करें क्योंकि निष्फल हो जाएंगे परंतु स्थानीय स्तर पर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। वाहन संबंधी सुविधा बनी रहेगी। आज कोई ऐसा काम करने को मिलेगा, जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपकी सार्वजनिक प्रशंसा हो सकती है। मित्र लोग साथ देंगे, किसी मित्र की गतिविधि पर संदेह है तो आप उससे किनारा कर लें, क्रोध प्रदर्शन का कोई फायदा नहीं है। घर में थोड़ी बहुत अनबन चलती रहेगी, आपके पास उसका कोई उपाय नहीं है। कार्य-प्रणाली में थोड़े बहुत संशोधन के लिए प्रयास करेंगे परंतु शायद आपको अधिक प्रयासों की जरूरत है। कुछ नया खोजने की इच्छा से आप कोशिश करेंगे। आज कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है, जिसे स्वयं भी सहयोग की इच्छा हो।
मिथुुन: मन में तनाव रहेगा। कोई ना कोई कारण तनाव का बना रहेगा। स्वास्थ्य साथ नहीं देगा, कोई न कोई समस्या चलती रहेगी। आर्थिक परिस्थितियां तो ठीक रहेंगी परंतु कोई न कोई मानसिक चिंता उससे भी अधिक परेशान करेगी। संतान की तरफ से जरूर निश्चिंत रहेंगे, उनका परीक्षा परिणाम या कार्य निष्पादन बहुत अच्छा रहेगा। आज अकारण आपकी किसी से कहा-सुनी हो सकती है। आपको बिना सोचे-समझे कोई बात मुंह से नहीं निकालनी चाहिए। यात्रा का अनुकूल समय अभी नहीं है। भागीदारी के मामलों में आप ठीक काम कर सकते हैं। पहले से ज्यादा लाभ हेागा। आपका कार्य प्रदर्शन घर की बनिस्पत बाहर ज्यादा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement
Traffic
Features
