Every Hindu has to know the rules of Sutak and Patak it is very important for all Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:55 am
Location
Advertisement

हर हिंदू को सूतक और पातक के नियम जानने हैं बेहद जरूरी

khaskhabar.com : गुरुवार, 03 अगस्त 2017 11:01 AM (IST)
हर हिंदू को सूतक और पातक के नियम जानने हैं बेहद जरूरी
पातक का सम्बन्ध मरण के निम्मित से हुई अशुद्धि से है। मरण के अवसर पर दाह-संस्कार में इत्यादि में जो हिंसा होती है, उसमे लगने वाले दोष या पाप के प्रायश्चित स्वरुप पातक माना जाता है। जिस दिन दाह-संस्कार किया जाता है, उस दिन से पातक के दिनों की गणना होती है, न कि मृत्यु के दिन से।

यदि घर का कोई सदस्य बाहर, विदेश में है, तो जिस दिन उसे सूचना मिलती है, उस दिन से शेष दिनों तक उसके पातक लगता है। अगर 12 दिन बाद सूचना मिले तो स्नान-मात्र करने से शुद्धि हो जाती है।

किसी स्त्री के यदि गर्भपात हुआ हो तो, जितने माह का गर्भ पतित हुआ, उतने ही दिन का पातक मानना चाहिए। घर का कोई सदस्य मुनि-आर्यिका-तपस्वी बन गया हो तो, उसे घर में होने वाले जन्म-मरण का सूतक-पातक नहीं लगता है किन्तु स्वयं उसका ही मरण हो जाने पर उसके घर वालों को 1 दिन का पातक लगता है।

ये भी पढ़ें - इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement