Eating food facing in this direction is considered auspicious, money consists of double the night and quadruple blessings. Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:38 am
Location
Advertisement

इस दिशा में मुंह करके भोजन करना माना जाता है शुभ, धन में होती है दिन दौगुनी रात चौगुनी बरकत

khaskhabar.com : बुधवार, 08 सितम्बर 2021 2:14 PM (IST)
इस दिशा में मुंह करके भोजन करना माना जाता है शुभ, धन में होती है दिन दौगुनी रात चौगुनी बरकत
जब भी जातक खाना खाएं तो अपना मुंह उत्तर दिशा की ओर करके ही खाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन लाभ के साथ-साथ आयु में भी वृद्धि होती है।

यदि आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो हर दिन केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और घी का दीपक जरूर जलाएं। यदि ऐसा करना हर दिन संभव ना हो तो इसे गुरुवार के दिन जरूर करें।

पूजा के दौरान जातक जो अक्षत ( चावल ) आप लक्ष्मी जी पर चढ़ाते हैं उसे छोटे से कागज़ में पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है।

कहा जाता है हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है।

ये भी पढ़ें - झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement