Diseases are also caused due to Vastu defects, in this way problems can be overcome Slide 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:32 am
Location
Advertisement

वास्तुदोष के कारण भी होती हैं बीमारियाँ, इस तरह दूर हो सकती हैं परेशानियाँ

khaskhabar.com : शनिवार, 25 दिसम्बर 2021 11:00 AM (IST)
वास्तुदोष के कारण भी होती हैं बीमारियाँ, इस तरह दूर हो सकती हैं परेशानियाँ
हार्ट अटैक, लकवा, हड्डी और स्नायु रोग कारण
दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्रवेश द्वार या हल्की चाहरदीवारी अथवा खाली जगह होना शुभ नहीं है। ऐसा होने से हार्ट अटैक, लकवा, हड्डी एवं स्नायु रोग सम्भव हैं। अत: यहां प्रवेश द्वार या खाली जगह छोडऩे से बचना चाहिए।
जोड़ों का दर्द और गठिया
यदि आपके घर की दीवारों में कहीं कोई दरार हो या वह कहीं से भी हल्की सी टूटी हुई हो या घर कर रंग रोगन उड़ा हुआ या फिर दाग-धब्बे वाला है तो वास्तुशास्त्र के अनुसार वहाँ रहने वालों में जोड़ों का दर्द, गठिया, कमर दर्द, सायटिका जैसे समस्याएँ हो सकती हैं।
रक्त विकार व वायु रोग
दीवारों पर रंग-रोगन भी ध्यान से करवाना चाहिए। काला या गहरा नीला रंग वायु रोग, पेट में गैस, हाथ-पैरों में दर्द, नारंगी या पीला रंग ब्लड प्रेशर, गहरा लाल रंग रक्त विकार या दुर्घटना का कारण बन सकता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए दीवारों पर दिशा के अनुरूप हल्के एवं सात्विक रंगों का प्रयोग करना चाहिए।
नोट—यह आलेख वास्तुशास्त्र की जानकारियों पर आधारित है। खास खबर डॉट कॉम यह दावा नहीं करता कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी

3/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement