Chhath Puja 2019: From Rituals To Importance, Know All About Chhath Festival Dedicate Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:18 am
Location
Advertisement

Chhath Puja 2019: छठ मैया की पूजा में इन फलों को करें शामिल, होगी मंगलकामना पूरी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 01 नवम्बर 2019 12:47 PM (IST)
Chhath Puja 2019: छठ मैया की पूजा में इन फलों को करें शामिल, होगी मंगलकामना पूरी
2. केला:- छठी मैया को फलों में केला बहुत पसंद है। केला भगवान विष्णु का प्रिय फल माना गया है। कई लोग केले को कच्चा ही तोड़कर घर में पका लेते हैं ताकि पशु-पक्षी इसे झूठा नहीं कर सकें।

3. गन्ना:- माना जाता है कि छठ पूजा में गन्ना चढ़ाने से आनंद और समृद्धि की मिलती है। गन्ने के बाहर से सख्त होने की वजह से पशु-पक्षी इसे भी झूठा नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि छठ में ईख से बने गुड़ का प्रसाद चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है।


4. डाभ नींबू:-डाभ नींबू सामान्य नींबू से आकार में बड़ा होता है। इसका स्वाद खाने में खट्टा मीठा होता है। इसके मोटे छिलके की वजह से पक्षी इसे भी आसानी से झूठा नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि डाभ नींबू छठ मैय्या को बहुत प्रिय माना गया है।

ये भी पढ़ें - कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement