By observing these 3 fasts falling in the month of Kartik one gets freedom from sins Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:04 am
Location
Advertisement

कार्तिक मास में पडऩे वाले इन 3 व्रतों को करने से मिलती है पापों से मुक्ति

khaskhabar.com : बुधवार, 10 नवम्बर 2021 3:37 PM (IST)
कार्तिक मास में पडऩे वाले इन 3 व्रतों को करने से मिलती है पापों से मुक्ति
देवउठनी एकादशी
जयपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित भगवान सहाय जोशी के अनुसार देव उठनी एकादशी 14 नवम्बर को प्रारंभ होकर 15 नवंबर तक रहेगी। सूर्योदय व्यापिनी तिथि को ध्यान में रखकर पंडितों ने इसे 15 को ही मनाए जाने का उल्लेख किया है। इसी दिन भगवान विष्णु चार माह का विश्राम कर योग निद्रा से जागते हैं। जिससे चातुर्मास खत्म होगा और मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाएगी।
वैकुंठ चतुर्दशी
18 नवंबर गुरुवार को वैकुंठ चतुर्दशी है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और शिवजी का मिलन हुआ था। इसी के चलते इस दिन को हरिहर मिलन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन किए गए स्नान-दान से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और जाने अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं। माना जाता है कि इस दिन किए गए तीर्थ स्नान से बीमारियां भी दूर होती हैं।
कार्तिक पूर्णिमा
इस वर्ष शुक्रवार 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। यह चंद्रदेव, विष्णु और लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने की श्रेष्ठ तिथि मानी गई है। इस दिन को देव दिवाली भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन गंगा तट पर देवता दीप जलाकर स्वर्ग प्राप्ति का उत्सव मनाते हैं।

ये भी पढ़ें - पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement