By doing these things, the son of Pawan is happy, he gets blessings Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:04 am
Location
Advertisement

इन कामों को करने से होते हैं पवन पुत्र प्रसन्न, मिलता है आशीर्वाद

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 4:39 PM (IST)
इन कामों को करने से होते हैं पवन पुत्र प्रसन्न, मिलता है आशीर्वाद
पैसों के लेन देन से बचें, विशेषकर ऋण लेने या देने से
एक तरफ जहाँ मंगलवार के दिन मांस-मदिरा से दूर रहने की शिक्षा धर्मगुुरु देते हैं वहीं दूसरी ओर वे इस बात पर भी जोर देते हैं कि मंगलवार के दिन भूलकर भी ऋण का लेन-देन न करें। अर्थात् मंगलवार को न तो किसी को ऋण दें और न ही किसी से ऋण लें। इसके साथ ही मंगलवार को धन संबंधित नया कार्य आरंभ करने से बचना चाहिए। मंगलवार को भूलकर भी धारदार या नुकीली चीजों की खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इससे आपके घर में कलह का वातावरण बनता है। स्वयं के क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए, साथ ही किसी को किसी भी प्रकार का कोई अपशब्द नहीं कहना चाहिए।
अत्यावश्यक होने पर ही काटे बाल व बनाए दाढ़ी
मंगलवार को नाई अपनी दुकानों की छुट्टी रखते हैं। वे मंगलवार के दिन इस कार्य को नहीं करते हैं। किन्तु बदलती जीवन शैली और दिनचर्या के चलते आजकल कई सैलून वाले अपना सैलून मंगलवार को भी खोलते हैं। हालांकि वीर हनुमान को पूजने और मानने वाले लोग मंगलवार को भूलकर भी बाल और दाढ़ी नहीं कटवाते हैं।
नोट—इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। खास खबर डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पूर्व अपने पंडितजी से अवश्य सलाह मशविरा करें।

ये भी पढ़ें - यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement