Avoid to take and give debt on these days if you want to be happy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:19 pm
Location
Advertisement

जानें, किस दिन पैसा देने से पैसा नहीं आता वापस

khaskhabar.com : बुधवार, 06 मार्च 2019 12:07 PM (IST)
जानें, किस दिन पैसा देने से पैसा नहीं आता वापस
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वृद्धि नामक योग में कर्ज लेने से बचें क्योंकि नियमानुसार इस योग का कर्ज कभी समाप्त नहीं होता। बुजुर्गों और किवदंतियों के अनुसार ऋण कभी भी मंगलवार को न लें। प्रयास करें कि जो भी कर्ज है उसकी प्रथम किश्त प्रथम मंगलवार से ही वापिस करना आरंभ करे।

हस्त नक्षत्र में भी कर्ज लेने से बचें। स्थिर लग्न में भी कर्ज न लेना अच्छा होता है। किसी भी संक्रांति यानी सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करे, उस स्थिति में कर्ज लेने से बचें।

अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर या त्रिपुष्कर योग में भी ऋण लेने से बचें।

बुधवार के दिन कर्ज देने से बचना चाहिए। इस दिन पैसा देने से पैसा वापस नहीं आता।

संभव हो तो चर लग्न (मेष, कर्क, तुला व मकर) लग्न में लिया हुआ कर्ज जल्दी लौटाया जा सकता है। लिहाजा आप चर लग्न में ही कर्ज लें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement