Advertisement
फेंगशुई की इन चीजों को लगाने से घर में आती है खुशहाली

भागते घोड़े की तस्वीर
घोड़े को तरक्की और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि घर पर 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर या घोड़े की मूर्ति लगाने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इससे नौकरी व कारोबार से जुड़ी समस्याएँ दूर होकर घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। आजकल बाजारों में यह तस्वीर हर साइज में बहुतायत में मिलती है। यहाँ तक की इसकी 3डी प्रिंट भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत कुछ ज्यादा है।
घोड़े को तरक्की और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि घर पर 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर या घोड़े की मूर्ति लगाने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इससे नौकरी व कारोबार से जुड़ी समस्याएँ दूर होकर घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। आजकल बाजारों में यह तस्वीर हर साइज में बहुतायत में मिलती है। यहाँ तक की इसकी 3डी प्रिंट भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत कुछ ज्यादा है।
ये भी पढ़ें - वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement
Traffic
Features
