Advertisement
अब गुब्बारे से अंतरिक्ष पर जाइए, कंपनी ने किया ये खास इंतजाम

नई दिल्ली।
अभी तक आपने गुब्बारे से आसमान से धरती के नजारे लेने की बात तो सुनी
होगी। लेकिन अगर आपसे कहा जाएं कि गुब्बारे से अंतरिक्ष की सैर हो जाए तो
आप क्या कहेंगे। आप इस बात को मजाक कहें लेकिन यह सच है। अब आप गुब्बारें
में बैठकर अंतरिक्ष की सैर कर सकते है। जी हां, अमेरिका की एक कंपनी ने ऐसा
एक ऑफर पेश कर दिया है।
एरिजोना राज्य की एक कंपनी ‘वर्ल्ड व्यू इंटरप्राइजेज’ ने आम लोगों को धरती से अंतरिक्ष के टच पॉइंट तक की सैर कराने का अनोखा और खास इंतजाम किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष तक की इस सैर के लिए किसी रॉकेट का नहीं बल्कि गुब्बारों का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि यह कंपनी खास तरह कि हाई एल्टीट्यूड गुब्बारों में हीलियम गैस भरकर इंसानों को स्पेस के टच प्वाइंट यानि 1 लाख फीट से अधिक की ऊंचाई पर ले जाएगी। यह बहुत आम नहीं होने वाला है। क्योंकि हम आपको बता दें कि यहां से धरती और अंतरिक्ष का मिलाजुला कमाल का नजारा दिखाई देगा।
ये भी भेज चुकी है वहां पर...
एरिजोना राज्य की एक कंपनी ‘वर्ल्ड व्यू इंटरप्राइजेज’ ने आम लोगों को धरती से अंतरिक्ष के टच पॉइंट तक की सैर कराने का अनोखा और खास इंतजाम किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष तक की इस सैर के लिए किसी रॉकेट का नहीं बल्कि गुब्बारों का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि यह कंपनी खास तरह कि हाई एल्टीट्यूड गुब्बारों में हीलियम गैस भरकर इंसानों को स्पेस के टच प्वाइंट यानि 1 लाख फीट से अधिक की ऊंचाई पर ले जाएगी। यह बहुत आम नहीं होने वाला है। क्योंकि हम आपको बता दें कि यहां से धरती और अंतरिक्ष का मिलाजुला कमाल का नजारा दिखाई देगा।
ये भी भेज चुकी है वहां पर...
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
