Advertisement
बहुओं से परेशान होकर घर से भागी सास, ऐसे बनी लखपति...

हैदराबाद। सास
और बहु के रिश्ते में कहडवाहट हर दूसरे घर में सुनने और देखने को मिलती है।
लेकिन आंध्रप्रदेश के मिरयालगुडा में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है,
जिसमें फिल्म अवतार जैसा मामला दिखाया गया है। हालांकि ये घटना बिल्कुल अलग
और सच है। इस पूरी कहानी में अकेले इंसान का भगवान कैसे साथ देते है इसकी
नसीहत भी मिलती है।
दरअसल, मिरयालगुडा में एक बुजुर्ग महिला को उनके परिवारवालों बेकार समझकर दुतकार दिया और जब महिला को कुछ न सूझा तो उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया। लेकिन सभी के होश उस वक्त उड़ गए जब महिला के पास काफी मात्रा में धनराशि मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, संपत्ति के लालच में परिवारवालों ने पेंतम्मा नाम की बुजुर्ग महिला के साथ बुरा बर्ताव करना शुरु कर दिया और वह उन्हें साथ नहीं रखना चाहते थे। इसकी वजह से बुजुर्ग महिला को घर छोडऩा पड़ा और भीख मांगने को मजबूर हो गईं। वह लगातार अपनी कमाई बचाती रहीं, जिसकी वजह से उनके पास काफी पैसा इकट्ठा हो गया।
दरअसल, मिरयालगुडा में एक बुजुर्ग महिला को उनके परिवारवालों बेकार समझकर दुतकार दिया और जब महिला को कुछ न सूझा तो उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया। लेकिन सभी के होश उस वक्त उड़ गए जब महिला के पास काफी मात्रा में धनराशि मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, संपत्ति के लालच में परिवारवालों ने पेंतम्मा नाम की बुजुर्ग महिला के साथ बुरा बर्ताव करना शुरु कर दिया और वह उन्हें साथ नहीं रखना चाहते थे। इसकी वजह से बुजुर्ग महिला को घर छोडऩा पड़ा और भीख मांगने को मजबूर हो गईं। वह लगातार अपनी कमाई बचाती रहीं, जिसकी वजह से उनके पास काफी पैसा इकट्ठा हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
