When the sudden rain of notes started, the people present took the notes by running Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:51 pm
Location
Advertisement

जब अचानक होने लगी नोटों की बारिश, मौजूद लोगों ने दौड़-दौड़कर उठाए...

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 नवम्बर 2019 5:45 PM (IST)
जब अचानक होने लगी नोटों की बारिश, मौजूद लोगों ने दौड़-दौड़कर उठाए...
छठे फ्लोर से गिराए गए नोटों में 500 व 2,000 के नोट शामिल थे। इसके साथ ही 100 के नोट भी उड़-उड़कर नीचे गली में गिर रहे थे। बताया जा रहा है कि नोटों को झाडू की मदद से खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था। वहां मौजूद लोगों ने जब नोटों की इस बारिश को देखा तो हैरान रह गए।

इलाके के लोगों ने बताया कि इमारत की छठी मंजिल से 500 व दो हजार रुपये के नोट उड़कर नीचे गिरते देख अंदर तैनात सुरक्षागार्ड व उस समय वहां मौजूद कुछ कर्मचारी उसे बटोरने लगे। कुछ नोट हवा में उड़ते हुए बाउंड्री से बाहर आ गये, आपस में भीड़ लगाकर कुछ लोगों ने उसे लूट लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और इमारत के बाहर लोगों की भीड़ को वहां से हटाया।

ये भी पढ़ें - महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement