When a goat became the worthy political candidate for a small town in Vermont-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:18 am
Location
Advertisement

जब एक बकरे को बना दिया मेयर, जानिए दिलचस्प मामला

khaskhabar.com : बुधवार, 13 मार्च 2019 1:04 PM (IST)
जब एक बकरे को बना दिया मेयर, जानिए दिलचस्प मामला
वॉशिंगटन। अमेरिका के वरमोंट कस्बे में एक बकरे को महापौर के तौर पर चुना गया। लिंकन नाम का यह बकरा राजनीति के क्षेत्र में भले ही नौसिखिया हो लेकिन उसके चुनाव की दास्तान बहुत दिलचस्प है। फेयर हेवन गांव के प्रमुख अधिकारी को उम्मीद है कि तीन साल के इस जानवर का चुनाव लोकतंत्र में एक सबक के तौर पर काम कर सकता है।

मंगलवार को हुए चुनावों में लिंकन ने 15 अन्य प्रत्याशियों को हरा कर यह जीत हासिल की है। इन प्रत्याशियों में कुत्ते, बिल्लियां समेत विभिन्न प्रजातियों के पशु शामिल थे।

करीब 2,500 लोगों की आबादी वाले फेयर हेवन में कोई आधिकारिक मेयर नहीं है लेकिन कस्बा प्रबंधक जोसेफ गुंटेर महापौर वाले सभी कार्य संभालते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement