Vegetable vendor became crorepati for a day in etawah, but...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:17 pm
Location
Advertisement

ऊपर वाले ने दिया छप्पर फाड़ के, पर ज्यादा देर नहीं टिकी खुशी, पढ़ें...

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 जुलाई 2019 3:32 PM (IST)
ऊपर वाले ने दिया छप्पर फाड़ के, पर ज्यादा देर नहीं टिकी खुशी, पढ़ें...
हमें कभी-कभार कुछ लोगों से सुनने को मिलता है कि उनके जीवन में भगवान ने अचानक से खुशियां बरसा दीं। या यूं भी कह सकते हैं कि उनकी लॉटरी निकल आई। फिर ऐसे ही कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाडक़े देता है। हालांकि किसी समय यह बात हसीन सपना होके ही रह जाती है।

आज हम जिस घटना के बारे में बता रहे हैं, उसके बारे में जानकर आपको भी कुछ ऐसा ही लगेगा। दरअसल हुआ यूं कि इटावा (उत्तर प्रदेश) में रहने वाला एक शख्स उस समय दंग रह गया जब उसके खाते में अचानक से करीब चार करोड़ रुपए आ गए। हालांकि उसकी खुशी जल्द ही काफूर हो गई।

लवेदी गांव में सब्जी बेचने वाले दीपक सिंह राजावत ने सोमवार को खाते से लेन-देन के बाद पासबुक में एंट्री कराई तो पाया कि उसमें करीब चार करोड़ रुपए थे। पहले तो वह चौंक गया फिर उसने रिश्तेदारों को इसकी सूचना देनी शुरू कर दी। यहां तक कि वह प्लानिंग भी करने लगा कि इस राशि का क्या करना है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement