Advertisement
लॉकडाउन में यह शक्श हुआ मालामाल, खुदाई के दौरान मिली ये बेशकीमती चीज

जॉन घर पर अकेला था और लॉकडाउन की वजह से वह किसी की मदद भी नहीं ले सकता था। इसलिए उसने खुद से ही कार के कई हिस्सों को एक-एक कर बाहर निकाला। उन हिस्सों में कार का नंबर प्लेट भी शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार भूरे रंग की है और लगभग पूरी टूटी हुई है। हालांकि खुदाई के दौरान जॉन को कार के पहिए नहीं मिले।
जानकारी के मुताबिक, जॉन को जो कार मिली है, वैसी कारें 1950 के दौर में सड़कों पर खूब चलती थीं। जॉन का कहना है कि वह इस कार को रिपेयर कर 'एंटीक वस्तु' के तौर पर अपने पास रखेंगे। आपको बता दें कि एंटीक वस्तुएं बहुमूल्य होती हैं, बिल्कुल किसी खजाने की तरह और ये कार भी जॉन के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, जॉन को जो कार मिली है, वैसी कारें 1950 के दौर में सड़कों पर खूब चलती थीं। जॉन का कहना है कि वह इस कार को रिपेयर कर 'एंटीक वस्तु' के तौर पर अपने पास रखेंगे। आपको बता दें कि एंटीक वस्तुएं बहुमूल्य होती हैं, बिल्कुल किसी खजाने की तरह और ये कार भी जॉन के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें - ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
