The fruit of a tree is such that the taste and aroma of food is like gulab jamun..-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 3:47 am
Location
Advertisement

एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जून 2022 09:41 AM (IST)
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
डोईवाला, (देहरादून) । गुलाब जामुन का नाम सुनते ही सभी को मिठाई की याद आने लगती है। लेकिन, एक पेड़ ऐसा भी है जिसका फल इतना मीठा और स्वादिष्ट है कि लोग उसके फल को गुलाब जामुन के नाम से जानते हैं। यह फल फरवरी में लगना शुरू हो जाता है और मई-जून तक तैयार हो जाता है। यह देखने में अमरूद की तरह हल्का पीलापन लिए हरे रंग का होता है।

ऐसा ही एक पेड़ डोईवाला के रानीपोखरी-भोगपुर मार्ग पर स्थित प्राचीन सिद्ध महादेव मंदिर के प्रांगण में लगा हुआ है। जो इस समय फलों से लदा हुआ है। स्थानीय स्तर पर अभी यह पेड़ बहुत कम संख्या में है। गुलाब जामुन फल का यह पेड़ मुख्यत: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, राजस्थान में पाए जाते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में भी कहीं-कहीं मिल जाते हैं।

इसकी खुशबू और स्वाद में यह बिल्कुल गुलाब जामुन की तरह ही लगता है। इस फल के अंदर एक गोल बीज रहता है। जानकारों के अनुसार इस फल के बीज व पत्ते भी औषधीय गुणों से भरपूर हैं। इसके बीज और पत्तों को सुखाकर पाउडर बनाकर खाने से यह शुगर पर नियंत्रण करने में सहायक है। वर्तमान में यह फल बाजार के अलावा आनलाइन भी मिल रहा है। जो कि एप्पल रोज गुलाब जामुन फल के नाम से मिलता है। जिसकी कीमत चार सौ रुपये प्रति किलो के लगभग है।

निधि थपलियाल (उद्यान अधिकारी, देहरादून) ने बताया कि यह एक उष्णकटिबंधीय पौधा है। इसका एक बड़ा वृक्ष होता है। जिसकी उत्पत्ति पूर्वी भारत में है। परंतु अब यह सभी जगह उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए तापमान 25 डिग्री से 40 डिग्री तक अनुकूल है।

इसके फलों से गुलाब की महक आती है। इसका फल भी स्वादिष्ट होने के साथ ही इससे विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मिलता है। जो इम्युनिटी बढ़ाने में भी सहायक है। परंतु इस फल को अभी अधिक प्रसिद्धि न मिलने के कारण लोग को इसकी अधिक जानकारी नहीं है। इस पेड़ को लोग अपने बगीचे में लगाकर इस फल का स्वाद व इसके गुणों का लाभ ले सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement