Sirsa shopkeeper found historic coin in raggery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:06 am
Location
Advertisement

कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 जून 2018 9:51 PM (IST)
कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति
सिरसा। कहते है न किस्मत बदलते देर नहीं लगती या जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाडकर देता है। कुछ ऐसा ही हरियाणा के सिरसा जिले में एक शख्स के साथ हुआ। डबवाली के दुकानदार गोरीशंकर उर्फ विक्की के कुछ ऐसी चीज हाथ ली कि उसकी जिंदगी ही बदल गई। जी हां, विक्की के पास करीब 567 साल पुराना इस्लामिक सिक्का है। दुबई के एक व्यक्ति ने इस ऐतिहासिक सिक्के का मूल्य डेढ करोड रुपए लगाई है। लेकिन दुकानदार इसे साढे तीन करोड रुएए में बेचना चाहता है।

डबवाली निवासी गौरीशंकर उर्फ विक्की डबवाली के सिरसा रोड पर सीट बनाने का काम करता है। दुकानदारी में कमाई बिल्कुल कम होने के कारण उसने घर में रखें कबाड़ को बेचकर कुछ रुपए जुटाने का विचार किया। इसी दौरान उसे घर में रखे पुराने संदूक में एक सिक्का मिला। जब उसने इस सिक्के को साफ किया तो इस पर उर्दू में कुछ लिखा था। उसे यह तो एहसास था कि सिक्का ऐतिहासिक महत्व का है। पर वह पढ नहीं सका कि सिक्के पर लिखा हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement