Advertisement
UP: महिलाओं की सुरक्षा कवच का काम करेगा झुमका,मनचलों को सिखाएगा सबक,यहां जानें कैसे

यह झुमका मनचलों को रोकने में स्मार्ट है। केवल खूबसूरती ही इसे स्मार्ट नहीं बनाती है बल्कि इसके गुण भी स्मार्ट हैं। इस झुमके से मिर्ची के गोलियों की बरसात होगी। इसे बनाने वाले वाराणसी के श्याम चौरसिया ने बताया कि बनाया गया यह इव टीचिंग (स्मार्ट इयरिंग गन) एक डिवाइस है। बावजूद इसके कि यह दिखने में महिलाओं की ज्वेलरी जैसा है।
इस स्मार्ट ईयररिंग गन में तेज आवाज के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर लाल और हरी मिर्च की बुलेट दागने की क्षमता है। यह संभव होगा कि झुमके में फिट एक बटन के दबाने से। बटन के दबाते ही मनचलों पर मिर्ची बुलेट की बरसात शुरू हो जाएगी और वह घबराकर भागने लगेगा।
112 और 100 डायल तक भी पहुंचेगी सूचना...
इस डिवायस की एक खासियत 100 और 112 डायल पर भी तत्काल सूचना भेजने की है। मनचलों से परेशान महिला के बटन दबाते ही डायल 112 और डायल 100 के इमरजेंसी नंबर पर भी कॉल चला जाएगा।
ब्लुटूथ से जोड़कर उपयोग की है सुविधा....
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
लखनऊ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
