Advertisement
जापानी फोटोग्राफर की ये कलाकारी डाल देगी आपको अचरज में

नई दिल्ली। इस दुनिया में लोगों में कई तरह के टैलेंट देखने को मिलते हैं। वे किसी न किसी विधा में माहिर होते हैं, जिनकी बदौलत उन्हें सुर्खियां मिलती हैं। आज हम आपके सामने कुछ ऐसा ही अजूबा लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं जापान की ऑफ बीट फोटोग्राफर इजुमी मियाजाकी की। इजुमी की अधिकतर फोटो सेल्फ पोट्रेंट जैसी हैं।
अधिकतर फोटो में वे खुद ही होती हैं और उन्होंने इसे डबल मी का नाम दिया है। वे तस्वीरों को स्पेशल इफेक्ट्स देती हैं। इजुमी चाहती हैं कि लोग खुले दिमाग से उनकी खींची फोटो देखें। वर्ष 2016 में इजुमी ने लग्जमबर्ग की वाइल्ड प्रोजेक्ट गैलरी में अपनी सोलो एग्जिबिशन लगाई थी।
देखें इजुमी मियाजाकी की अलग-अलग रचनाएं :-
अधिकतर फोटो में वे खुद ही होती हैं और उन्होंने इसे डबल मी का नाम दिया है। वे तस्वीरों को स्पेशल इफेक्ट्स देती हैं। इजुमी चाहती हैं कि लोग खुले दिमाग से उनकी खींची फोटो देखें। वर्ष 2016 में इजुमी ने लग्जमबर्ग की वाइल्ड प्रोजेक्ट गैलरी में अपनी सोलो एग्जिबिशन लगाई थी।
देखें इजुमी मियाजाकी की अलग-अलग रचनाएं :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
