Advertisement
यूपी के इस गांव में न चोरी, नहीं कुछ खोने का डर! क्योंकि सब लोग है ऐसे...

हर
जगह की यू तो अपनी एक खासियत होती है, जिसकी वजह से उसे पहचाना जाता है।
किसी जगह को उसके स्वादिष्ट खाने की वजह से तो किसी को वहां की सुंदरता की
वजह से जाना जाता है। लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है जिसे सुनकर आप हैरान
हो जाएंगे। दरअसल, इस गांव को भिखारियों के वजह से जाना जाता है। जी हां आप
शायद यकीन ना करें लेकिन ये सच है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव
भी है जिसकी पहचान यहां के भिखारी है।
यह गांव यूपी के मैनपुरी जिले में है यहां सिर्फ भिखारी बसते हैं। बेवर थाना क्षेत्र के नगला दरबारी नाम के इस गांव में महज 30 परिवार रहते हैं। यहां पर आज भी लोग कच्ची मिट्टी के मकानों में रहते हैं। इनके घरों में कोई दरवाजा नहीं है।
यहां के लोगों को न चोरी का डर है न कुछ खोने का, क्योंकि उनके पास ऐसा कुह नहीं है को चोरी किया जा सके या जिसे खोने का कुछ गम हो। बिजली-पानी, सडक़ जैसी व्यवस्थाओं से दूर यहां के लोग तंगहाली में रहते हैं। नगला दरबारी में रहने वाले लोग पीढ़ी दर पीढ़ी भीख मांगते चले आ रहे हैं।
भीख मांगना ही गुजारा करते हैं लोग...
यह गांव यूपी के मैनपुरी जिले में है यहां सिर्फ भिखारी बसते हैं। बेवर थाना क्षेत्र के नगला दरबारी नाम के इस गांव में महज 30 परिवार रहते हैं। यहां पर आज भी लोग कच्ची मिट्टी के मकानों में रहते हैं। इनके घरों में कोई दरवाजा नहीं है।
यहां के लोगों को न चोरी का डर है न कुछ खोने का, क्योंकि उनके पास ऐसा कुह नहीं है को चोरी किया जा सके या जिसे खोने का कुछ गम हो। बिजली-पानी, सडक़ जैसी व्यवस्थाओं से दूर यहां के लोग तंगहाली में रहते हैं। नगला दरबारी में रहने वाले लोग पीढ़ी दर पीढ़ी भीख मांगते चले आ रहे हैं।
भीख मांगना ही गुजारा करते हैं लोग...
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
