Advertisement
बच्ची का ऐसा नाम सुनकर हंसने लगा एयरलाइन्स कर्मचारी! मां ने की शिकायत

यह घटना कुछ हफ्ते पहले की है जब वह अपनी बेटी के साथ कैलिफोर्निया से
फ्लाइट लेकर एल पासो जा रही थी। रेडफोर्ड ने बताया, जॉन वेयने एयरपोर्ट पर
गेट एजेंट ने जब मेरी बेटी का नाम एबीसीडीई देखा तो वह हंसने लगा और मेरी
बेटी की तरफ उंगली दिखाकर दूसरे कर्मचारियों से भी बातें करने लगा। महिला
से जब यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने स्टाफ को टोका। उसने कहा, ‘मैं आपको
सुन सकती हूं और मेरी बेटी भी आपकी बातें सुन रही हैं।
अगर आप ये सब बंद कर दें तो मुझे अच्छा लगेगा।’ महिला ने कहा, जब मैं वहां बैठी थी तो किसी कर्मचारी ने मेरे बोर्डिंग पास की तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर मेरी बेटी का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट लिख दी। मुझे इस पोस्ट के बारे में बाद में किसी दूसरे शख्स से पता चला। महिला ने बताया, जब मुझे पता चला तो मैंने साउथवेस्ट एयरलाइन्स से शिकायत की लेकिन दो हफ्ते बाद भी एयरलाइन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अगर आप ये सब बंद कर दें तो मुझे अच्छा लगेगा।’ महिला ने कहा, जब मैं वहां बैठी थी तो किसी कर्मचारी ने मेरे बोर्डिंग पास की तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर मेरी बेटी का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट लिख दी। मुझे इस पोस्ट के बारे में बाद में किसी दूसरे शख्स से पता चला। महिला ने बताया, जब मुझे पता चला तो मैंने साउथवेस्ट एयरलाइन्स से शिकायत की लेकिन दो हफ्ते बाद भी एयरलाइन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें - उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी....
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
