Advertisement
चमत्कार। 13 महीने बाद इस बच्ची को मिली अस्पताल से छुट्टी, जन्म के समय था एक सेव के बराबर वजन

यह बात हम सभी जानते है एक बच्चे में जन्म के वक्त आमतौर पर 2 से 5 किलो होता है। मगर सिंगापुर में पैदा हुई एक बच्ची का वजन जन्म के वक्त सिर्फ 212 ग्राम था और इसके कई अंग विकसित नहीं हुए थे। इस वजह से जन्म के बाद से ही बच्ची को आईसीयू में रखा गया था। विदेशी खबरों के अनुसार 13 महीने बाद रविवार को बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और वो अपने माता-पिता के साथ घर गई।
विदेशी खबरों के अनुसार, सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में बीते साल 9 जून को इस बच्ची का जन्म हुआ था। जन्म के समय उसकी लंबाई 24 सेंटीमीटर थी और वजन 212 ग्राम था। बच्ची का नाम क्वेक यू शुआन रखा गया है।
विदेशी खबरों के अनुसार, सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में बीते साल 9 जून को इस बच्ची का जन्म हुआ था। जन्म के समय उसकी लंबाई 24 सेंटीमीटर थी और वजन 212 ग्राम था। बच्ची का नाम क्वेक यू शुआन रखा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
