Kartiya Amma of Kerala seeking to pass the 10th at the age of 100-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:50 pm
Location
Advertisement

लोगों के लिए रोल मॉडल बनी ये महिला, 96 की उम्र में किया कमाल

khaskhabar.com : शनिवार, 03 नवम्बर 2018 2:49 PM (IST)
लोगों के लिए रोल मॉडल बनी ये महिला, 96 की उम्र में किया कमाल
तिरुवनंतपुरम। केरल राज्य साक्षरता के मामले में सभी राज्यों में सबसे आगे है। यहां की महिलाओं सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी है। हाल ही में  केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (केएसएलएमए) के साक्षरता कार्यक्रम ‘अक्षरलक्षम’ के तहत हुई परीक्षा में लगभग 42,933 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

सबसे हैरानी की बात यह है कि इस परीक्षा में 96 वर्ष की एक महिला ने 100 में से 98 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 99.84 प्रतिशत लोग सफल हुए। परीक्षा में अलपुज्जा जिले में हरिपद के चेप्पड गांव की 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा ने 100 में से 98 अंक हासिल किए हैं।

वह सबसे उम्रदराज अभ्यर्थी रहीं। उन्हें एक नवंबर को सचिवालय में होने वाले समारोह में प्रमाणपत्र दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement