Here due to tradition, the fingers of women are cut-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 1:34 pm
Location
Advertisement

यहां परंपरा के चलते काट दी जाती हैं महीलाओं की उंगलियां

khaskhabar.com : शनिवार, 25 अप्रैल 2020 5:30 PM (IST)
यहां परंपरा के चलते काट दी जाती हैं महीलाओं की उंगलियां
यह बात हम सभी जानते है कि दुनिया में हर जगह अलग- अलग परंपराएं है। कई जगह आज भी परंपराएं निभाई जाती है। आज भी आदिवासी जनजाति के लोग परम्पराओ को निभाते है तो आइये जानते है इस कबीले के रीती रिवाजो के बारे में। इंडोनेशिया में एक ऐसा कबीला है जहां किसी कि मौत हो जाने पर कबीले कि महिलाओं की उंगली काट दी जाती है। कबीले कि ये परंपरा है कि किसी शख्स की मौत होने पर उस घर की ही किसी एक औरत की एक उंगली काट दी जाती है।
‘दानी’ कबीला पापुआ गिनी के तहत आता है और यहां करीब ढाई लाख आदिवासी रहते हैं। इस परंपरा के पीछे का तर्क है कि औरत के द्वारा उंगली का दान देने पर मरने वाला शख्स भूत बनकर परिवार को नहीं सताएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement