covid negative mother gave birth to covid positive child -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:13 am
Location
Advertisement

कोविड निगेटिव मां ने कोविड पॉजिटिव बच्चे को दिया जन्म

khaskhabar.com : शुक्रवार, 28 मई 2021 3:03 PM (IST)
कोविड निगेटिव मां ने कोविड पॉजिटिव बच्चे को दिया जन्म
वाराणसी । वाराणसी में एक कोविड निगेटिव मां ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जो जन्म के तुरंत बाद पॉजिटिव पाया गया है।

26 वर्षीय मां ने प्रसव से पहले कोरोनावायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था । महिला को 24 मई को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एसएसएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

25 मई को, महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, उसके जन्म के ठीक बाद कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया था।

मां के वायरस के लिए निगेटिव परीक्षण के बावजूद नवजात की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

नवजात के कोविड पॉजिटिव होने से परिजन और डॉक्टर सदमे में हैं। बीएचयू अस्पताल ने कहा है कि वे कुछ दिनों में दोनों का फिर से कोविड परीक्षण करेंगे।

एसएसएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के.के. गुप्ता ने कहा कि यह कोई दुर्लभ या असामान्य घटना नहीं थी।

उन्होंने कहा, '' आरटी पीसीआर परीक्षण की संवेदनशीलता 70 प्रतिशत तक थी। महिला का नमूना उस संवेदनशीलता से आगे निकल गया होगा। इसलिए महिला का कोविड परीक्षण फिर से किया जाएगा।''

मां और नवजात दोनों ठीक हैं।

वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी बी सिंह ने कहा '' आरटी पीसीआर परीक्षण फिर से किए जाएंगे। मुझे मामले के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन हम उनकी दोबारा जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं।''

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement