china tianmen mountain called heaven gate-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:35 pm
Location
Advertisement

इस देश में हैं स्वर्ग का दरवाजा....

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 जून 2018 1:50 PM (IST)
इस देश में हैं स्वर्ग का दरवाजा....
आज हम आपको प्रकृतिक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने साल भर पर्यटक आते हैं। खासकर कि भारतीय पर्यटक इसके दर्शन के लिए सबसे ज्यादा आते हैं। इसका कारण यह है कि इस जगह को स्वर्ग की सीढ़ी भी कहा जाता है। कौन सी है ये जगह और क्या है यहां की खासियत आइए हम बताते हैं आपको।
चीन में द ग्रेट वॉल आॉफ चाइना के साथ ही एक और फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जिसे टूरिस्ट हर साल भारी संख्या में देखने आते हैं। चीन में मौजूद तियानमेन माउंटेन को स्वर्ग की सीढ़ी भी कहा जाता है। दरअसल इस माउंटेन में मौजूद गुफा को दुनिया की सबसे ऊंची गुफा भी कहा जाता है। शायद इसलिए भी इस गुफा के रास्ते को स्वर्ग का रास्ता भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement