Transgender couple from Kerala gives birth to a baby boy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:10 pm
Location
Advertisement

केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म

khaskhabar.com : बुधवार, 08 फ़रवरी 2023 4:28 PM (IST)
केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म
तिरुवनंतपुरम। केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर जोड़े ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ, जो देश में इस तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। इस खुशखबरी को कपल के करीबी दोस्तों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया, हालांकि 'माता-पिता' चाहते थे कि वह नवजात के लिंग का खुलासा न करें। दंपति काफी उत्साहित हैं और उन सभी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं जो परीक्षण के समय उनके साथ थे।

कई महीनों से, सहद और 21 वर्षीय जिया पावल माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे थे, ट्रांस पुरुष सहद ने गर्भवती होने के लिए अपनी संक्रमण प्रक्रिया को रोका। लंबी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, जोड़े ने इसे चुनने का फैसला किया। युवा जोड़े पिछले तीन वर्षों से एक साथ हैं।

सहद पेशे से अकाउंटेंट हैं, जबकि जिया डांस टीचर हैं। दोनों ने अपनी संक्रमण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हार्मोन थेरेपी की है। बच्चे के जन्म के बाद पुरुष बनने का फैसला करने के बाद सहद ने कुछ समय पहले अपने 'स्तन' हटवा लिए। प्रसव के बाद दंपति अस्पताल से जुड़े ब्रेस्ट मिल्क बैंक से मां का दूध मंगा रहे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement