Bizarre! Teacher forces students to wear cardboard boxes to avoid cheating-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:27 pm
Location
Advertisement

ये क्या! नकल रोकने के लिए स्कूल ने बच्चों के साथ किया ऐसा, परिजन हुए नाराज

khaskhabar.com : रविवार, 08 सितम्बर 2019 3:40 PM (IST)
ये क्या! नकल रोकने के लिए स्कूल ने बच्चों के साथ किया ऐसा, परिजन हुए नाराज
मेक्सिको। स्कूल में नकल रोकने के लिए  स्कूल प्रशासन कडे इंतजाम करते है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए बच्चों को दूर-दूर बैठाते है। वहीं बहुत सी स्कूलों में पुलिस प्रशासन के इंतजाम करते है। लेकिन हाल ही में एक स्कूल ने नकल रोकने के लिए कुछ ऐसा किया जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल मेक्सिको में चीटिंग रोकने के लिए टीचर ने पेपर दे रहे स्टूडेंट्स के सिर पर गत्ते का बक्सा रख दिया।  इस क्लास की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।  हालांकि तस्वीर को देख बच्चों के अभिभावक गुस्से में हैं। जिस टीचर ने ऐसी तरकीब ढूंढी उनका नाम लुईस जुआरेज रेक्सिस है। परिजनों ने टीचर को बर्खास्त करने की मांग रखी है।

दरअसल एक पिता ने एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें बच्चे बॉक्स के अंदर सिर रखकर बैठे हैं और पेपर लिख रहे हैं।  पिता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे उम्मीद है कि शहर के बच्चों पर इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मैं चाहता हूं कि इसे बर्खास्त किया जाए और ऐसी घटना फिर कभी न हो। काफी हंगामा होने के बाद स्कूल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास के लिए ये एक एक्सरसाइज थी। 

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement